नई दिल्ली। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) ने निवेशकों के पैमेंट करने से चूकने वाले अपने 9 सदस्यों को 23 अगस्त को डिफॉल्टर घोषित कर दिया। जिंस बाजार नियामक एफएमसी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक निवेशकों के भुगतान निबटारे के लिए तय की गई समय-सीमा के पहले दिन 20 अगस्त को NSEL को 9 सदस्य निवेशकों का बकाया चुकाने में नाकाम रहे, लिहाजा इन सभी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। एफएमसी ने NSEL को डिफॉल्टरों से वित्तीय लेने देन से जुड़े सभी दस्तावेज भी हासिल करने का आदेश दिया है।
जिग्नेश शाह की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजिस इंडिया लिमिटेड की अगुवाई में प्रोमोट की गई NSEL में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के बाद सरकारी आदेश के तहत 31 जुलाई को कारोबार रोक दिया गया था। जिसके बाद से ही एक्सचेंज के सामने निवेशकों के भुगतान का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। NSEL पर 13 हजार निवेशकों का करीब 5500 करोड़ रुपये बकाये हैं। NSEL ने बकाया भुगतान के लिए 7 महीने की प्लानिंग बनाई है। इसी के तहत पहले दिन यानि 20 अगस्त को केवल 92 करोड़ रुपये का भुगतान ही किया जा सका, जबकि इस दिन 174.72 करोड़ रुपये का भुगतान होना था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply