नई दिल्ली। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) धांधली मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने इस मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने एनएसईएल के पूर्व असिस्टंट वीपी (मार्केट ऑपरेशंस) जय बहुखंडी को गिरफ्तार कर लिया है। जय बहुखंडी एनएसईएल के गोदामों के कामकाज को देखते थे। इस मामले में धांधली सामने आते ही एनएसईएल ने जय बहुखंडी को पद से हटा दिया। यही नहीं, 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए अमित मुखर्जी की हिरासत भी पुलिस को मिल गई है। अमित मुखर्जी पर जाली रसीद जारी करने का आरोप है।
वहीं, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भी एनएसईएल मामले में शिकंजा कसने लगा है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 45 दिन में एनएसईएल, एमसीएक्स, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसमें सभी संबंधित पार्टियों के ट्रांजैक्शन और डायरेक्टर, ऑडिटर की भूमिका की जांच होगी। मामले की एसएफआईओ भी जांच कर सकता है। इसके अलावा सूत्रों से खबर मिली है कि सीबीआई एनएसईएल मामले की जांच बंद कर सकती है। एसएफआईओ के पास जांच के लिए सभी साधन मौजूद हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply