Chit Fund: बोकारो स्थित एंजेल एग्रीटेड कंपनी लिमिटेड पर धोखा-धड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले पर कार्रवाई करते हुऐ कोर्ट के आदेश पर सेक्टर चार पुलिस ने अलग-अलग आरोपो में एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज की। कई लोगो ने बिल्डर व नॉन बैंकिंग को निशाना लगाते हुऐ अन्य पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।पीड़ीत बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी Anil Kumar Dwivedi की शिकायत पर एंजेल एग्रीटेड कंपनी लिमिटेड के सीएमडी शेख हसीबुल हक एवं शेख नजीबुल्ला सहित अन्य के खिलाफ धोखा-धड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक लाख रुपऐ सिटी सेंटर स्थित कंपनी के दफ्तर में जमा करने को कहा था और बकायदा मैने पैसे भी जमा करवा दिए, लेकिन जब पैसे वापस मिलने का समय आया तो उससे पहले ही कार्यालय में ताला लग गया।
उधर मुस्लिम मुहल्ला निवासी शेख अकरू ने एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। सेक्टर चार ई निवासी विद्याधर पांडेय की शिकायत पर गोपाल प्रसाद गुप्ता, रोहित अरोड़ा, मनोज समेत चार लोगो को नामजद किया गया। वहीं सेक्टर,वन, सी निवासी राधेश्याम साव की शिकायत पर पाही कंस्ट्रक्शन के रंजीत कुमार मिश्रा और सुबोध कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने इन पर 13 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है।
वहीं दुसरी तरफ एटीएम इंड़स्ट्रीज के सीएमड़ी, ए मुर्मू, मानिक हरि, व राजकुमार पंडित पर पैसा गवन करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सेक्टर वन बी निवासी अर्जुन सिंह का आरोप है कि कंपनी के सीएमड़ी सहित तीन लोगो ने उससे तीन लाख रुपए ठगे है।
सेक्टर छह ए निवासी हरेकृष्ण राय की शिकायत पर पाही कंस्ट्रक्शन के रंजीत कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार एवं मृत्युंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। आरोपियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
सेक्टर चार जी निवासी सुभाष कुमार पांडेय की शिकायत पर अर्जुन, संजय समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इन सभी पर धोखाधड़ी का आरोप है। सेक्टर चार डी निवासी शोभा कुमारी की शिकायत पर राज पलटन, अखिलेश कुमार, सुरेश, मुक्तेश्वर, सत्येंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Santosh Yadav says
kya likhta hai yaar tum, darzano FIR sirf angel agroted par darz nahi huyi hai ye to alag alag khabare hai… tumse na ho payega beta…