MLM NEWS: गत दिनो एक सनसनी-खेज मामला सामने आया है जहां पर DP Foundation के एसोसिएट डाइरेक्टर आलोक कुमार साहू को ओडिशा पुलिस ने चिटफंड घोटालो मे सक्रिए रहने पर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कंपनी के मेनेजिंग ड़ायरेक्टर Debasish Panda पर कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पांण्ड़ा ने DP Foundation कि आड़ लेकर ऐसी ही 12 फर्जी कंपनियां खोली थी और निवेशको से इन कपंनियों के माध्यम से निवेशको से 20 करोड़ रुपऐ की चपत लगाई थी।Mahanga के PS IIC ज्योति रंजन सामांतराय के अनुसार, उक्त कंपनी के खिलाफ शशि भूषण ने 2013 में शिकायत दर्ज़ की थी और इसी शिकायत के मघ्यनज़र पाण्डा समेत कंपनी के एक अन्य निदेशक सुरेंद्र नाथ साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आलोक साहू जो कि साल 2011 से इस फर्म का निदेशक है। और इस गिरफ्तारी को जांच अधिकारी अपनी एक बहुत बड़ी कामयाबी के रुप मे देख रही है।
पुलिस इंसपेक्टर सामांतराय ने बताया क़ी ” मामले मे पुलिस पूछताछ कर रही है। हो सकता है कि इस गिरफ्तारी से मामले मे जल्द से जल्द पर्दो उठ जाए और पुछताछ मे काफी अहम जानकारी बाहर आने की संभावना है”। इसी बीच केस की गहराई तक पहुंचने के लिए यह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की जा रही है। ताकि बिना देरी किऐ दोषियों को सज़ा जल्द से जल्द दी जा सके।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply