राजस्थान के बासनी क्षेत्र स्थित सरस्वती नगर के सी सेक्टर में एक युवक ने इंटरनेट पर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के जरिए अपने ही पड़ोसी को पैसे डबल करने का झांसा देकर करीब पौने तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ धोखा-धड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाई मे जूट गई है।
बासनी पुलिस के मुताबिक ठग ने बड़ी ही चालाकी के साथ पहले अपने पड़ोसी को दुगुने पैसे देकर झांसे में लिया। फिर उसके बाद प्रताप ने लालच मे आकर अपने साथ-साथ अपने दोस्तो के भी पैसे डबल करने के लिय वीरेन्द्र को दे दिए।
अपने दिए गए ब्यान मे पीड़ित प्रताप सियोल ने पुलिस को बताया है की वह सरस्वती नगर के सी सेक्टर मे रहता है। और उसके ही पड़ोस मे रहने वाला वीरेन्द्र एक वन-वे ऑनलाइन ट्रेडिंग नाम की कंपनी चलाता है। जो की पैसा डबल करने के नाम पर लोगो से ठगी कर रहा है। पैसा दूगने करने के नाम पर वह भी उसके झांसे में आ गया और 23 सौ रुपए कंपनी में आईडी बनवाने के लिए दे दिए। वीरेंद्र ने प्रताप से कहा था की वह उसे एक सप्ताह मे दुगुने मुनाफे के साथ वापस पैसे देगा ।
वायदे के मुताबिक आरोपी वीरेंद्र ने पीडि़त को एक बार दस हजार का मुनाफा भी दिया। पीड़ीत ने इससे लालच मे आकर अपने साथ- साथ अतने दोस्तो के करीब पौने तीन लाख रुपए आरोपी को दे दिए ।
वीरेन्द्र ने प्रताप सियोल से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए और साथ ही उसके दोस्त ओमप्रकाश से 23 हजार, अर्जुन पुरी से 46 हजार, ईश्वर जानी से 69 हजार रुपए ठग लिए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply