लोगो के फायदे और काम को आसान बनाने के लिए इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइटो का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कुछ शातिर ठग ठगी के लिय इन वेबसाइटो का इस्तेमाल कर रहें है। यह ठग लोगो को बहकाने के लिए अलग अलग व्यवसाय बताकर व उन्हे झुठे ई-मेल भेजकर ठगी को अंजाम दे रहे है। इतना ही नही यह ठग कभी तो लोन दिलवाने का बहाना लगाकर लोगो को ठगते है, तो कभी बाढ़ पीडित लोगो को राहत सामग्री देने का सहारा लेकर लोगो से पैसे ऐंठ लेते है। अगर आपकी भी मेल पर ऐसे ही ईमेल आते है, तो इन मेल पर ध्यान न दें।
उल्लेखनीए है कि वैसे तो नाइजीरिया के धोटाले समय समय पर कई रुपो मे सामने आते रहें है। जैसे कि उदहारण के लिएए वे अपने बैंक खाते के माध्यम से रूपयो के बदले मे डाॅलर देने का लालच, लाॅटरी का लालच देकर अपने बैंक खाते मे पैसो का हस्तांतरण करके फांस लेना, और कभी तो, नाइजीरियाई डेटिंग घोटाला ;या रोमांस घोटाला, यात्रा घोटाला, अपनी पढ़ाई, बीमार रिश्तेदारों के ईलाज, आदि के लिए पैसे की मांग के अलावा, आम तौर पर इस योजना में शामिल है।
पैसे ट्रांस्फर के बहाने भेजते है ई-मेल
मिली जानकारी के अनुसार अधिक्तर आॅनलाइन स्केम कि तारे नाइजीरिया से जुडी है। आपको बता दे कि यह ठग लोगो से पैसे ऐंठने के लिए पहले तो उन्हें ई-मेल भेजते है, फिर कहते है कि हमारे पास बहूत सारा पैसा है, अब इनको बाहर भेजने के लिए आपका खाता नम्बर चाहिए फिर आपके खाते मे पैसे भेज दिए जाऐंगे, लेकिन इसके लिए आपको पहले कुछ पैसे हमारे खाते मे भेजने पडेंगें।
आॅनलाइन लाॅटरी स्केम
यह ठग लोगो से ई-मेल द्वारा सम्पर्क करते हैं , फिर एक फ्रॉड ईमेल भेजकर कहते है आपका लक्की ड्रा निकला है, जिसमे आपका इतने डाॅलर जीते हैं। जिसके बदले मे आपको कुछ राशि हमारे खाते मे सुरक्षा मनी के रूप में जमा करवाने होंगे , फिर आपके पैसे आपके खाते मे डाल दिए जाऐंगे।
आपदा राहत पीडितो के नाम पर घोटाला
इन ठगो ने लोगो से पैसे ऐंठने के लिए भुकंप पीडितो को राहत सामाग्री पहुंचाने के लिए इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिसके माध्यम से यह ठग लोगो को ई-मेल करते है, और कहते है हमारे देश मे भुकंप आया है,जिसके चलते लोग घर से बेधर हो गए है, और लोग भूख के कारण मर रहे है। अब इस नेक काम के लिय हमे आपकी मदद की ज़रुरत है। हमारे खाते मे पैसे डालकर इस नेक काम मे भागीदार बनें।
अगर आपके पास भी ऐसे मेल आऐ हैं जिसमे भुकंप पीडित लोगो कि मदद के लिए कहा गया है तो सतर्क रहे।
अगर आपकी भी मेल पर ऐसे ही ईमेल आते है, तो इन मेल पर ध्यान न दें।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply