ओडिसा चिटफंड मामले मे एक नया मोड आया है, जहां एक समाजिक कार्यकर्ता आलोक जेना ने सुप्रीम कोर्ट मे मे चल रही ओडिसा चिटफंड मामले की सुनवाई के दौरान ओड़िसा के मुख्यमंत्री सहित पांच लोगो के polygraph test कराने की मांग की है जिससे खुलकर सच्चाई सामने आ सके और लोगो को जल्द ही न्याय मिल सकें।
मिडिया से बातचीत के दौरान जेना ने कहा कि ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक चिटफंड धोटाले मे शामिल है और इनके साथ साथ मामले चार और लोगो की भी मिली-भगत इसलिए सच्चाई सामने लाने के लिए इनका polygraph test कराया जाना चाहिए जिससे सच्चाई बाहर आ सके।
इसके अलावा जेना ने दावा किया है कि मामले मे उनके पास कई ऐसे सबुत भी है जो कि सीबीआई जांच मे प्रमुख उनकी मदद करेगी तथा उन प्रमुख लोगो के नाम सामने आऐंगें जो मामले मे वांछित है और जल्द ही सारे तथ्य सीबीआई को उपलब्ध कराए जाएंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply