1 मई को CID की टीम ने भोपाल मे राधा तिराहे के पास स्थित PACL group के कार्यालय में छापा मारा।
CID ने रियल स्टेट से सबंधित सभी दस्तावेजो और खातेदारों के रिकार्ड जांच के लिए सीज किऐ है। छापे की कार्रवाई सुबह 11 बजे से लेकर देररात तक की गई।
CID ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा। लेकिन जब मीडिया वहाँ पहुँचा तब कंपनी के प्रवेश द्वार का शटर अंदर से बंद कर दिया गया।
आपको बता दे कि CID की टीम में भोपाल के 3 और SAGAR BRANCH के 2 Inspector के अलावा पुलिस लाइन का सुरक्षा बल लिया गया।
PACL लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय DELHI मे है। और regional आफिस JAIPUR में ।
MADHYA PRADESH के कई जिलों में PACL कंपनी की ब्रांच है जहां से रीयल स्टेट का कारोबार किया जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
rohit says
Hame hamara pesa kab milega