PACL की शिकायत पुलिस तक पहुंची
रायपुर. पीएसीएल नामक कंपनी में आकर्षक ब्याज के झांसे में आकर रकम जमा करने वाले सौ से ज्यादा लोग आज पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने शिकायत की कि कंपनी ने दो साल से अधिक समय से निवेशकों की जमा रकम दबाकर रखी है.
कंपनी से जुड़े एजेंट भी अपना सबकुछ गंवा चुके हैं. अब वे जमाकर्ताओं की धमकी-चमकी के कारण दहशत में दिन गुजार रहे हैं. छग राज्य पिछड़ा वर्ग संगठन के नेता सूरज निर्मलकर के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे सौ से ज्यादा निवेशकों और एजेंटों ने समस्या बताई. कंपनी डायरेक्टरों के खिलाफ एफआईआर और प्रापर्टी सीज करने की मांग की गई ताकि निवेशकों की रकम लौटाई जा सके.
किन्नर भी करेंगे आंदोलन
संगठन की बैठक में पीएसीएल पीड़िÞतों और परेशान एजेंटों के अलावा किन्नरों ने भी हिस्सा लिया. पता चला कि कंपनी के लोगों ने किन्नरों की रकम भी दबा दी है. मैच्योर होने वाली पॉलिसी की रकम का भुगतान भी दो साल से नहीं किया जा रहा है. ये किन्नर भी आंदोलन में शामिल होने की बात बैठक में कहते रहे.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply