PACL के खिलाफ एजेंटों का धरना
संगरूर – PACL कंपनी के पास करोड़ों रुपये निवेश करवाने वाले संगरूर व बरनाला के दर्जन भर एजेंटों ने मंगलवार को कंपनी के कार्यालय के समक्ष धरना देकर नारेबाजी की। एजेंटों का आरोप था कि कंपनी वादे के अनुसार निवेशकों के रुपये लौटाने में आनाकानी कर रही है। बार-बार चक्कर कटवाने के बावजूद रुपये नहीं दिए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कंपनी के मालिक निर्मल सिंह भंगू, डीएम प्रदीप सिंह कालिया व मैनेजर जसमेल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजिंदर सिंह भवानीगढ़ ने बताया कि वह छह महीने से ग्राहकों की रकम अदा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस दिन राशि देने के लिए बुलाया जाता है उस दिन मैनेजर ही दफ्तर में नहीं आता। 27 फरवरी को भी यही हुआ।
उन्होंने बताया कि उसने पांच करोड़ रुपये अपने सहयोगी एजेंटों के जरिये कंपनी के पास जमा करवाए हैं। सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये, सुरिंदर सिंह ने 50 लाख रुपये, हरबंस लाल ने 40 लाख रुपये, बलवीर सिंह हथन ने एक करोड़ रुपये, रेखा रानी ने 70 लाख रुपये जमा करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन से बार-बार मिलने पर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि सभी एजेंट गांवों में जाकर कंपनी में पैसे लगाने वाले लोगों के सहयोग से कंपनी को पक्के तौर पर बंद करवाएंगे। इस संबंधी जब शाखा प्रबंधक मैनेजर जसमेल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जैसे मुख्यालय से राशि आएगी भुगतान कर दिया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Pals ke kab milenge rupaya
Kab milenge rupay