PACL पर रुपए वापस न करने का आरोप, कार्यालय में जमकर तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश/औरैया: शहर कोतवाली क्षेत्र में नगर के मोहल्ला तिलक नगर स्थित पीएसीएल के खिलाफ जमा किए गए रुपए वापस न करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
कानपुर शहर के पनकी निवासी ¨झडूराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कुछ वर्ष पूर्व उसने 70 हजार रुपए पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी की औरैया के तिलक नगर स्थित शाखा में जमा कराए थे। अब उसने कंपनी से अपना धन मांगा तो कंपनी के कर्मी उसे टहला रहे हैं।
कंपनी कर्मियों का कहना है कि कंपनी की सीबीआई द्वारा जांच हो रही है। इसके चलते उसके सभी खाता सील कर दिए गए हैं। मंगलवार शाम वह कंपनी के दफ्तर पहुंचा तो कर्मियों ने उसे धमकाया। इस बात पर उसने सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया। पीड़ित की बात सुन कर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
¨झडू ने पूरी बात बताई तो लोगों ने कंपनी के दफ्तर में जाकर पूछताछ की। कर्मियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर लोग आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित लोगों ने कंपनी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। कुछ लोग दफ्तर में रखा सामान उठा कर भागने लगे।
हंगामा होते देख जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply