PACL वालों को सुनाई खरी-खोटी, जांच के निर्देश जारी
रायपुर. आकर्षक ब्याज और लाभांश का दावा करके करोड़ों रुपये निवेश कराकर भुगतान बंद करने वाली पीएसीएल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाने सौ से ज्यादा पीड़ित निवेशक और एजेंट थाने पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में कंपनी वालों को पीड़ितों ने जमकर खरी खोटी सुनाई.
छग राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के बैनर तले एकजुट हुये निवेशकों और एजेंटों ने संयुक्त रुप से एक आवेदन तैयार करके पुलिस को सौंपा. जिसमें कंपनी के कामकाज से लेकर डायरेक्टरों और पीड़ित लोगों के बारे में जानकारी दी गई है. आरोप लगाया गया है कि कंपनी अब निवेशकों का रकम नहीं लौटा रही है.
दो साल से निवेशक चक्कर लगा रहे हैं. एजेंट भी कंपनी के डायरेक्टरों और ब्रांच मैनेजरों के झांसे में आये हैं. बेरोजगार एजेंटों ने पहले खुद ही अपनी जमा पूंजी कंपनी में लगाई. इसके बाद अपने परिचितों और रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले व कॉलोनी वालों को निवेश करने का आग्रह किया. अब एजेंटों को जमाकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने केवल रायपुर में ही सौ करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है. छग में तो यह राशि दोगुनी से ज्यादा होगी.
जांच के निर्देश जारी
सीएसपी ने शिकायत जांच के निर्देश मौदहापारा थाने को दिये. थाने में पीएसीएल के अफसरों को बुलाया गया. जहां चर्चा के दौरान निवेशकों और पीड़ित एजेंटों ने ब्रांच मैनेजरों को जमकर खरी खोटी सुनाई. कहा गया कि जिस सेबी के निर्देश का हवाला देकर भुगतान रोका जा रहा है, वह निर्देश अगस्त 2014 में आया है.
जबकि जमाकर्ताओं की रकम दो-दो साल से नहीं लौटाई जा रही है. लोग लंबे समय से भटक रहे हैं. पुलिस ने कंपनी वालों से दो दिन के भीतर दस्तावेज और लिखित जवाब मांगा है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी.
दो कंपनियों के डायरेक्टर फरार
पुलिस ने एचबीएन कंपनी और माइक्रो फायनेंस कंपनी के डायरेक्टरों को जुर्म दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि कोर्ट में दिये गये शपथपत्र के बाद भी एचबीएन कंपनी के चेक लगातार बाऊंस हुये हैं. इसी तरह माइक्रो फायनेंस कंपनी के केवल एक अधिकारी की ही गिरफ्तारी हुई है. वह इन दिनों जमानत पर है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sir, pacl me bima policy thi mere papa ki unki death ko three year ho gay h please tell me ki claim kab take milega
S.no 82289299
Registration no -u052193615