विश्व भर मे प्रचलित पीएसीएल की पर्ल एग्रोटेड प्राइवेट लिमिटेड अब अपने ही वर्करो को चूना लगाने मे पीछे नही हट रही है। प्रदेश भर से शिकायत मिली है कि पर्ल एग्रोटेड ने उनकी जमीन हड़प ली है। साथ ही पर्ल के नीचे स्तर मे के कर्मियो का आरोप है कि इसके अधिकारियो ने बिना किसी की जानकारी के फर्जी कागजात और फोटो तैयार कर ठग की वारदात के लिए इस्तेमाल किया गया था।
यह सारी बात तब सामने आई जब भोपाल की सीआईडी टीम ने पीएसीएल के दिल्ली स्थित मुख्यालय जाकर खोजबीन करनी शुरु की । इस जांच के दौरान सीआइडी के हाथ खरीदी हुई जमीन के दस्तावेज लगने पर अधिकारियो से पुछने पर पता चला की जमीन उनके ही वर्करो के नाम से उनकी बिना किसी जानकारी के फर्जी कागजात बनाकर खरीदी करने के लिए ठगा गया है। सीआईडी अब इन कर्मचारियों के हस्ताक्षरों के नमूने लेकर रजिस्ट्री में हस्ताक्षरों से मिलान करने के बाद नतीजे तक पहुंचेगी।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लेखन रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कर्मचारियों की भूमिका से पर्दा उठ सकेगा। सीआईडी ने फिलहाल सभी कर्मचारियों के नाम पते लेकर मामले में ब्यान दर्ज कर लिया हैं। सीआईडी जांच दल ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर मामले की रिपोर्ट एडीजी सीआईडी राजीव टंडन के समक्ष पेश की।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply