भारत की सबसे बड़ी चिटफंड कंपनियों में शुमार PACL INDIA LIMITED के खिलाफ अब उसी के ऐजेंट सड़कों पर उतर आए हैं। पंजाब के संगरूर में कंपनी के ऐजेंटों ने आफिस के बाहर धरना दिया एवं पैसों की मांग की। ना देने पर गंभीर परिणाम भुगताने की चेतावनी भी दी।
कर्मजीत सिंह बरनाला, जोगा सिंह चीमा, दर्शन देवी भवानीगढ़ व परमजीत सिंह कलेर ने कहा कि कंपनी द्वारा लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने एजेंट बनकर लोगों के करोड़ों रुपये कंपनी में इंवेस्टमेंट करवाए थे, लेकिन कंपनी द्वारा अदायगी न देने पर वह फंस चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह दो दिन से ब्रांच मैनेजर से मिलने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ब्रांच मैनेजर रफूचक्कर है।
कर्मजीत सिंह बरनाला ने कहा कि उनके ग्रुप ने चार करोड़ रुपये सीडीबीपी व आइवीपी स्कीम में लगाए लगा रखा है। मूल चंद मूनक ने बताया कि उसके 45 हजार रुपये, जोगा सिंह चीमा के 5 लाख रुपये, राधा रानी भवानीगढ़ के 5 लाख, मनजीत सिंह भवानीगढ़ ने 4 लाख, चमन लाल ने 5 लाख, जसविंदर कौर धूरी ने पांच लाख, सुखदेव संह चंगाल ने 50 हजार व सुखविंदर सिंह चंगाल ने 50 हजार रुपये कंपनी में लगे हैं। कंपनी की शर्तो के इसका डबल उनको मिलता था। परंतु 9 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। कंपनी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह कर रही है। एजेंटों ने एलान किया कि यदि उन्हें जल्द ही आगामी न की गई तो वह कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
सीबीआइ ने सील कर रखे हैं खाते
ब्रांच मैनेजर जसमेल सिंह ने कहा कि कंपनी के खातों को सीबीआइ ने सील किया हुआ है। जैसे खाते खुलेंगे सभी की अदायगी कर दी जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
mera paisa 29 / 09/ 2014 ke date me nikal jana tha kya karu aap hi batao niklal wa d
ona yaar
Sir , मेंरा नाम बेबंरे चिञकलाबाई है मैने भी PACL में सन 2008 मै एक RD खुलवाई थी वह 2018 में पूरी होनी वाली है क्या मुझे उसका ब्याज सहित रुपया मिलेगा या उतना ही मिलेगा जितना जमा हैं और कब मिलेगा कृप्या मुझे बताये. रजिस्ट्रेशन NO-U188164489 है.
मो. नंबर – 7083168445
Sir , मेंरा नाम बेबंरे चिञकलाबाई है मैने भी PACL में सन 2010 मै एक RD खुलवाई थी अब वह 2018 में पूरी होनी वाली है क्या मुझे उसका ब्याज सहित रुपया मिलेगा या उतना ही मिलेगा जितना जमा हैं और कब मिलेगा कृप्या मुझे बताये.रजिस्ट्रेशन NO-U188164489 है. मो. नंबर 7083168445
Read more: https://networkingeye.com/mlm-news/pacl-india-limited-investors-stage-protest-against-company- pin 431601
sir, मेंरा नाम बेबंरे चि़ञकलाबाई है. मैने भी PACL में सन 2008 मै एक RD खुलवाई थी अब वह 2016 में पूरी होनी वाली है क्या मुझे उसका ब्याज सहित रूपये मिलेगा या उतना ही मिलेगा जितना जमा है और कब मिलेगा क्रप्या मुझे बताये. रजिस्ट्रेशन नंबर u188164489 है. मेरा मो. नंबर 7083168445 है.
Sir hum log bahut garib hai pls humara pesa jaldi vapas karo Harry up
my name
An modi ji ko company Ke bisay me sochna chahiy is me bhi am janta ka paisa LGA hai
Paise vapas kab tak mile ge
Mere bhee rupae fase hai kab minle ge
Press KB TK melega