भारत की सबसे बड़ी चिटफंड कंपनियों में शुमार PACL INDIA LIMITED के खिलाफ अब उसी के ऐजेंट सड़कों पर उतर आए हैं। पंजाब के संगरूर में कंपनी के ऐजेंटों ने आफिस के बाहर धरना दिया एवं पैसों की मांग की। ना देने पर गंभीर परिणाम भुगताने की चेतावनी भी दी।
कर्मजीत सिंह बरनाला, जोगा सिंह चीमा, दर्शन देवी भवानीगढ़ व परमजीत सिंह कलेर ने कहा कि कंपनी द्वारा लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने एजेंट बनकर लोगों के करोड़ों रुपये कंपनी में इंवेस्टमेंट करवाए थे, लेकिन कंपनी द्वारा अदायगी न देने पर वह फंस चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह दो दिन से ब्रांच मैनेजर से मिलने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ब्रांच मैनेजर रफूचक्कर है।
कर्मजीत सिंह बरनाला ने कहा कि उनके ग्रुप ने चार करोड़ रुपये सीडीबीपी व आइवीपी स्कीम में लगाए लगा रखा है। मूल चंद मूनक ने बताया कि उसके 45 हजार रुपये, जोगा सिंह चीमा के 5 लाख रुपये, राधा रानी भवानीगढ़ के 5 लाख, मनजीत सिंह भवानीगढ़ ने 4 लाख, चमन लाल ने 5 लाख, जसविंदर कौर धूरी ने पांच लाख, सुखदेव संह चंगाल ने 50 हजार व सुखविंदर सिंह चंगाल ने 50 हजार रुपये कंपनी में लगे हैं। कंपनी की शर्तो के इसका डबल उनको मिलता था। परंतु 9 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। कंपनी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह कर रही है। एजेंटों ने एलान किया कि यदि उन्हें जल्द ही आगामी न की गई तो वह कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
सीबीआइ ने सील कर रखे हैं खाते
ब्रांच मैनेजर जसमेल सिंह ने कहा कि कंपनी के खातों को सीबीआइ ने सील किया हुआ है। जैसे खाते खुलेंगे सभी की अदायगी कर दी जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sir myself sanchit yadav. Maine 50 thousands pacl me invest kiya hua hai
Meri condition bahut kharab chal rhi hai. Pls mere paise refund karwa dijiye kab tak miljayega sr pls meri id pr btayen [email protected] sir
plez sir give some response otherwise we take some soooo big action….
प्लीज सर, मैं बहुत परेशान हुँ। लोगों ने घर से बाहर निकलना बन्द कर रखा है। आए दिन धमकियाँ मिलती हैं कि तुम मेरा पैसा कहीं से भी लौटा दो। मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकियाँ मिल रहीं हैं। कृप्या आप मेरी समस्या का समाधान करें। जिससे मैं और मेरा परिवार सुरक्षित रह सकें।
Sir PACl ka paisa kab milega niveshak mere ghar par aate hai aur dhamki dete hai paisa nahi mila to jaan se mar dunga
Plz sir maira paisa kbhi me laiga
sri kya 2/8/2016 ko payment ka order aajayega
Sir mera paisa parks me lsga hair kab tsk bhugtsn hoga
when company refund our payment.
company ka duwara court ki karwai ka kya karwai kar rahi ha.
Bhai ye to pale hi chhor thi tumko dhoka diya gaya hai bhai