पीएसीएल की ठगी का शिकार हुऐ लोगो ने अब पुलिस थाने की ओर रुख करना शुरु कर दिया है। मामले मे लोगो का कहना है कि PACL ने उन्हे कम समय जमा रकम को दोगुना करके उचित ब्याज दर अदा करेगी। मामले मे पुलिस ने पीडितो के ब्यान दर्ज कर कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित कचहरी चौक पर इस कंपनी को पहले पल्स ग्रीन के नाम से शुरु किया था, लेकिन समय के साथ ही कंपनी का नाम पीएसीएल कर दिया गया है। लेकिन कंपनी केवल नाम ही बदला है उनके कामकाज मे कोई परिवर्तन नही आ है।
लेकिन अब इसके निवेशको का कहना है कि कंपनी गिरगिट की भांति रंग बदल रही है। पहले तो कंपनी ने कहा था कि उन्हे समय के अनुसार उनका पैसा मुनाफे के साथ वापस दिऐ जाऐंगें, चूंकि अब ऐसा कुछ नही है मुनाफा देना तो दूर की बात है कंपनी उनकी रकम भी हडपने ने लगी हूई है। कंपनी का फर्जीवाडा केवल रायपुर मे ही नही बल्कि अन्य राज्यो के लोगो ने भी पीएसीएल के दफतर की धेराबंदी कि है।
रिपोर्ट लिखाने वालों को पॉलिसी मैच्योर होने के 10-10 महीने के बाद भी भुगतान के लिये घुमाया जा रहा है। साथ ही लोगो ने आरोप लगाया है कंपनी मे अब तो कोई ऐसा जिम्मेदार अधिकारी नही है जो सही ढंग से भी बात कर संतुष्ट कर सके। केवल कंपनी मे स्थानिए स्र पर क्लर्क ही मिलते है जो कि कहते है अभी सर नही है कुछ दिनो के बाद पता कर लेना।
निवेशको के फंसे 30 हजार से 5-5 लाख रुपए
निवेशको ने बताया कि उनके कंपनी मे 30-30 हजार से लेकर 5-5 लाख रुपए फंसे हुऐ है। मामले मे मौदहापारा पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन मामला प्रकरण विशेष अनुसंधान सेल में चले जाने के बाद अब वहीं से जांच की जा रही है। कंपनी में लाखों रुपये जमा कराने वाले लोग पुलिस को जिम्मेदार लोगों का नाम नहीं बता पाये है, क्योंकि यहां कोई मिलते ही नहीं है.
निवेशक शिकायत करने पहुंचे विशेष अनुसंधान सेल
रायपुर स्थित कृष्णा कांप्लेक्स मे चिटफंड का व्यापार कर रही PACL कंपनी के खिलाफ निवेशक अपनी शिकायत लेकर गुरुवार को विशेष अनुसंधान सेल पहुंचे। पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ 27 निवेशकों ने पहले मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद थाने की पुलिस ने PACL में छापा भी मारा था। निवेशकों ने इसकी शिकायत विशेष अनुसंधान सेल में भी की थी। सेल ने गुरुवार को लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply