नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारियों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। केन्द्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि इस सेवा से पांच करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारी लाभान्वित होंगे। वहीं खाताधारक अपने खातों का ताजा अपडेट जब चाहें ऑनलाइन देख सकते हैं।
ओला ने कहा कि इस ऑनलाइन सेवा के जरिए अब खाताधारी अपने भविष्य निधि खातों का अपडेट हासिल कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने दावों का निबटारा करने में भी सहूलियत होगी। इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोई कर्मचारी नौकरी बदलते समय दूसरी नौकरी में इस खाते को आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा सकते हैं।
वहीं केन्द्रीय भविष्य निधि कोष के आयुक्त के के जालान ने कहा कि ऑनलाइन सेवा शुरू होने से अब भविष्य निधि खातों का ब्याज सहित सालाना अपडेट हर साल अप्रैल से मई तक खाताधारियों को आसानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply