उदयपुुर स्थित भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के 100 करोड से अधिक गबन करने के मामले को पुलिस ने हल्के मे लेकर आधी-अधुरी चार्जशीट पेश की है । दो हजार पेज की इस चार्जशीट में पूरे मामले की दो अहम कडियां मामले से कोसो दुर रखा गया। मामले के मास्टर माइंड सोसायटी उपाध्यक्ष संजय शुक्ला अभी तक पुलिस के हाथ नही लग पाया है और न ही गबन का हिसाब उजागर करने वाली हार्डडिस्क के डाटा भी नही मिले हैं।
मामले मे तीनो आरोपियो गिरफ्तारी के तीन माह बाद भी पुलिस अपना काम ठीक से नही कर पाई है, गबन के तीन माह पश्टात भी पुलिस ने आधी अधुरी चार्जशीट पेश की है।पुलिस ने प्रार्थी राजवीर सिंह द्वारा सोसायटी और चारों संचालकों के खिलाफ कराई गई पहली एफआईआर की तफ्तीश कर उसे मास्टर फाइल की तरह तैयार किया है। इसके आधार पर 29 करोड़ 62 लाख 6669 का शुरुआती गबन माना गया है। भूपालपुरा सहित अन्य थानों और जिलों में दर्ज हुई एफआईआर की जांच में जो गबन राशि आएगी, वह भी अलग से जुड़ती जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।

Leave a Reply