MLM NEWS : ईओडब्ल्यू ने आज 425 करोड़ QNet मामले के सिलसिले में पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन माइकल फरेरा द्वारा दायर पूर्व गिरफ्तारी जमानत याचिका पर विरोध जताया है।
22 जनवरी को कोर्ट ने फरेरा को जाँच -एजेंसी के सामने पेश होने के निर्देश दिऐ जिसका फरेरा ने पालन किया और फिर चार दिनों तक ईओडब्ल्यू अधिकारियो ने फरेरा से पूछताछ की।
कोर्ट ने कहा, कि फरेरा Qnet से जुड़े रहे ये जानते हुऐ भी कि यह एक घोटाला था।
Special public prosecutor Pradeep Gharat ने कोर्ट को बताया कि फरेरा ने घोटाले से करोड़ों रुपऐ कमाये है।
अब तक, ईओडब्ल्यू ने कथित तौर पर मेंगनेटक ड़िस्क, हर्बल प्रोड़क्टस और टूर पैकेजिस जैसे उत्पादों की बिक्री से निवेशकों को धोखा देने के लिए नौ QNet के डिस्टीब्यूटरो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ QNet पर आरोप है कि उन्होने प्रतिबंधित बाइनरी पिरामिड मॉडल का उपयोग करके अपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम ) योजनाओं से निवेशकों को लुभाने की कोशिश की है।
QNet कंपनी पर चिट और मनी सर्कुलेशन स्कीम्स के विभिन्न प्रावधानों अधिनियम , 1978 ( प्रतिबंध ) का उल्लंघन करने के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply