
एएसपी शशिमोहन सिंह ने प्रेस को बताया कि ये लोग शहर के लोगों को छह माह में दुगना रुपए करके लौटाने की स्कीम बताकर लोगों को ठगने का काम करते है।जिनमें से एक का नाम जयनारायण राजपूत व रामू साहू है ।काफी धड़पकड़ के बाद ये दोनों पुलिस के हाथ लगे। और इनसे 5 हजार रुपए नगदी भी बरामद किया गया। इन्होंने पूर्व में छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों से पैसा दुगुना कराने के नाम पर बैगा बनकर लोगों का लाखों रुपए ठगा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply