लगातार हो रहे पोंजी स्कीम से लोगो को लाखो करोड़ो रुपए के नुकसान जैसी समस्या का निवारण करने के लिए सही वित्तीय उत्पाद तक आम निवेशको की पहुंच सुनिशिचत करने की फेवर मे बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि यदि बाजारो कई अच्छे उत्पाद मौजूद है ,लेकिन वह अवैध तरीके से किया जा रहा है वह उंचे रिटर्न से बिलकुल मेल नही खाता है।
सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि उत्पाद चाहे जितना ही अच्छा क्यों न हो वह वास्तविक निवेश से बढ़ाकर साल दर साल 20,30,40, प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ वापस नही दे सकता है, और ऐसी जितनी भी कंपनी है जो ऐसा रिटर्न करने को कहती है वह कंपनी यकीनन पोंजी स्कीम चलाने वाली फर्जी कंपनी है। इनके झांसे मे न फंसे।
साथ ही सिन्हा ने यह भी बताया कि यह सवाल इसलिए खड़ा होता है, कि क्या बाजार में अच्छे उत्पाद उपलब्ध हैं। इसका जवाब है, हां है, इसके बाद सवाल सामने आता है कि बाजार में कई अच्छे उत्पाद उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि दोगुनी किमत भुगतान के बाद भी आम निवेशको को सही उत्पाद नही मिल पाता । अब यही बात लेलो कि यदि आप किसी ग्रमीण क्षेत्र या छोटे कस्बे मे रहते हो तो यह संभव कि प्रमाणित म्यूचुअल फंड सलाहकार आपकी पहुंच से दूर हो।
इसके साथ ही सिन्हा ने यह बताया है कि इन सब अड़चनो को ध्यान मे रखते हुऐ सेबी अब सही उत्पादो तक आम निवेशको की पहुुचं को आसान बनाने पर काम कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश में अवैध कंपनियों की अवैध स्कीमें मकड़ी के जाले की तरह फैलती जा रही है, जो की पहले निवेशको को उच्च रिटर्न देने का दावा करती है और बाद मे लोगो से पैसा बटोरकर रातो रातो फरार हो जाते है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply