भारत कि सबसे बडी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Amway India अगले पांच सालो मे भारत मे एक निवेश के रूप मे एक हज़ार करोड का आंकडा पार कर जाएगा। जबकि हाल ही मे एमवे ने अमेरिका से बाहर भारत मे एमवे का तीसरा विनिर्माण प्लांट साढ़े पांच सौ करोड रूपऐ की लागत से तामिलनाडू मे अपने प्लांट की नींव रखी है। यह कदम । Amway India ने देश मे अपनी उपस्थिति बढाने व देश मे आर्थिक संकट और महिलाओ को सक्षम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
एमवे के वैश्विक अध्यक्ष Doug DeVo ने कहा भारत मे एमवे के सीईओ Anshu budhraja ने पिछले साल अपने उत्पादो को गांव गांव पंहुचाने के लिए दूर दराज के लोगो को व स्थानिए लोगो को Amway से जोडा , क्योंकि स्थानिए लोग भली भांती जानते है उनके आसपास के बाजारो मे कौन सी वस्तु किस मुल्य पर बेची जा रही है, बस इसी आधार पर एमवे का बाजारो मे काफी नाम है, और यह कदम काफी हद सफल भी रहा । यह Amway India के वैश्विक अध्यक्ष ने भारत मे दौरे के दौरान कहा ।
Doug DeVo ने चर्चा के दौरान यह भी कहा, कि निर्माता कंपनी एमवे ने पिछले वर्ष 2015 मे भारत के टाॅप टेन बाज़ारो मे Nutrilite protein powder, Satinque shampoo and Glister toothpaste, मे भारी निवेश किया था। उन्होने यह भी कहा कि भारत एक ऐसा देश जंहा बाजारो उछाल भी बडी तेजी से आता है और गिरावट भी, भारत के बाजारो की स्थिति एक नाटकीए जैसी है, जिसमे कभी भी बदलाव आ सकता है। जबकि थाइलेंड और ताइवान की आबादी लगभग एक अरब है लेकिन वंहा के बाज़ारो मे इतना दम नही ।
पीछले साल Amway उत्पाद मे दुनिया भर की बिक्री मे 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी, जिसके बाद एमवे ने भारत, तामिलनाडू मे अपना पहला विनिर्माण प्लांट 5.50 सौ करोड की लागत से लगाने की शुरूआत की। साथ ही एमवे ने यह भी कहा एमवे भारत मे वैश्विक विस्तार के लिए 335 million मे से 30 प्रतिशत आवंटित करता है। एमवे कॉर्प के अध्यक्ष Doug DeVo ने कहा कि तमिलनाडु में विनिर्माण प्लांट की स्थापना हमारी मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुद्धराजा ने कहा कि Amway ने अभी तक भारत में कुल 800 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह प्लांट सीधे तौर पर 400 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी वर्तमान में 550,000 एक्टिव Distributors को आय के अवसर मुहैया करवा रही है। बुद्धराजा ने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट का आधार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और 2016 में कंपनी भारत में 10 नए प्रोडक्ट लांच करेगी। नए प्लांट में Nutrition,Cosmetic और ओरल केयर प्रोडक्ट का निर्माण किया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply