स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है, और शिक्षक इस मंदिर के देवता, लेकिन जब स्कूल मे ही गलत काम हो, तो क्या हो, ऐसा ही आंध्रप्रदेश के जिला विजयनगरम सेे मामला सामने आया है, जंहा एक निजी स्कूल संचालक स्कूल चलाने की ओट मे चिटफंड कारोबार के माध्यम से लोगो के करोडो रूपए लेकर चंपत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजशेखर अपनी पत्नी गायत्री के साथ विजयनगर इलाके मे रहता है, व Vakkalanka Vaari Street इलाके मे ही अपना एक नीजी Sairam Public school चलाता है। जिसमे वह निदेशक भी है। चिटफंड कारोबार से पूर्व आरोपी राजशेखर ने कुछ वर्षो के भीतर पडोसियो से अच्छे संबध के द्वारा इलाके मे अपनी अच्छी लोकप्रियता बनाई, फिर अपनी पत्नी गायत्री के साथ मिलकर चिटफंड का व्यापार शुरू करके स्थानीए लोगो से दौगूना पैसे देने का लालच देकर इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया।
बैंक से अधिक ब्याज देने का लालच
पैसा ऐंठने के लिए राजशेखर ने लोगो को बैंक से अधिक ब्याज देने का लालच देकर लगभग सात करोड रूपए ऐंठ कर फरार हो गए। फरार होने से पहले आरोपी ने लोगो से यह कहा वह शिरडी जा रहें है कुछ दिन बाद लोंट आऐंगें। लोगो ने कुछ दिनो तक तो राजशेखर का इंतजार किया, लेकिन जब वह दस-पंद्रह दिन तक नही आया, तो लोगो को ठगी का आभास हो गया जिसके बाद ठगी पीडितो ने जिला अधिकारी को मामले से अवगत कराने के बाद ठगी का मामला दर्ज करवाया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply