नई दिल्ली। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने QNet के दो बैंक खातों को सील कर दिया है, जिसमें 45 करोड़ रुपये जमा है। वहीं, इसी फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार मंजुनाथ हेगड़े की पुलिस हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
QNet की जांच कर रहे आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक हांगकांग आधारित QNet से जुड़ी एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) कंपनी के एक दो बैंक खातों को सील कर दिए गए हैं। इस बचत खाते में 45 करोड़ रुपये जमा है। जबकि इसी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कंपनी के अधिकारी मंजुनाथ हेगड़े की पुलिस हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
दरअसल पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने QNet के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, जब इस कंपनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि ये कंपनी प्लास्टिक और कांच के प्रोडेक्ट्स सप्लाई करती है, ये प्रोडक्ट्स कैंसर जैसी सीरियस बीमारी के इलाज में चमत्कारी वस्तु के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस के मुताबिक इस फर्जीवाड़े के शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह आनंद मुंबई के लोखंडवाला के रहने वाले हैं, अपनी शिकायत में गुरप्रीत ने कहा कि उनकी पत्नी से Qnet ने 30,000 रुपये की ठगी की है। गुरप्रीत ने कहा ‘मेरी पत्नी को बताया गया कि 30 हजार रुपये में बायो–प्रोड्स्ट्ग खरीद कर वो अपने 12 साल के बेटे के मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का इलाज़ आसानी से कर सकते हैं।
पुलिस की पहली एफआईआर में 5 लोग आरोपी हैं, जिसमें हांगकांग आधारित QNet कंपनी के फाउंडर विजय ईश्वरन का नाम भी है, जो QI ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। कुछ समय पहले इस कंपनी का नाम इंटरपोल की वेबसाइट में भी था, लेकिन लेकिन बाद में बिना किसी आरोप के हटा दिए गए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply