नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा ने QNet इंडिया के 6 बैंक खातों को सील कर दिया है। इन खातों में 46 करोड़ रुपये जमा थे। यही नहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही इस फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के सिलसिले में पुलिस की कुछ टीमें बेंगलुरू और चेन्नई जाएगी।
दरअसल हांगकांग आधारित विवादित मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) कंपनी QNet की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कार्रवाई करते हुए इस कंपनी से जुड़े 6 बैंक खातों को सील कर दिया है। अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो इन बैंक खातों में 46 करोड़ रुपये जमा थे। वहीं इसी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार मंजुनाथ हेगड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर राजवर्धन सिन्हा ने कहा कि हमने इस कंपनी को सभी दस्तावेज जमा करने को कहा है। वहीं इस धोखाधड़ी में शामिल कुछ अधिकारियों ने अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय में अपील की है।
एडिशनल कमिश्नर की मानें तो Qnet इंडिया के खिलाफ उनके पास करीब 50 से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस इस धोखाधड़ी में शामिल कुछ और लोगों की गिरफ्तारी के लिए बेंगलुरू और चेन्नई जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply