नई दिल्ली। Qnet फ्रेंचाइजी के दो रिश्तेदार निर्देशकों के ही विहाना डायरेक्ट सैलिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में पूंजी इक्विटी में एक लाख शेयर हैं। Qnet कंपनी के भारत में विहाना ही फ्रेंचाइजी को संभालता है, इसके एक विवादित मार्केटिंग स्कीम, जिसके तहत महज 2 लाख रुपये तक इस मार्केटिंग प्लान में लगाकर 4-5 करोड़ रुपये तक की पूंजी बनाई जा सकती है।
विहाना उन शेयरधारकों को नुकसान उठाना पड़ा, जो सीधे तौर पर निदेशक थे या फिर उनके रिश्तेदार के जरिए जुड़े। बिजनैस स्टैंडर्स की एक पड़ताल के मुताबिक इस कंपनी ने जो ब्योरा जुड़े मंत्रालय को दिए, उसके मुताबिक गुहान रामचंद्रन और वंका श्रीनिवास ही विहाना के निदेशक हैं। ये ब्योरा Qnet कंपनी द्वारा 29 सितंबर 2012 को कंपनी की ही जेरनल मीटिंग में दिया गया था। हालांकि ये कागजात बताते हैं कि ये दोनों निदेशकों के कंपनी में शेयरधारक नहीं हैं।
कंपनी के प्रवक्ता अजय चमन के मुताबिक Qnet के लिए पहले भारत में Questent इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के कई कारोबार को देखता था, इसलिए Qnet इंडिया ने अपने फ्रेंचाइजी विहाना को सम्मानित करने का फैसला किया था। चमन का कहना है कि Questent इंटरप्राइजेज और विहाना के बीच को संबंध नहीं है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply