MLM मे अपने स्केम के कारण सुर्खियो मे आई प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी QNet ने चेन्नई मे आई बाढ़ पीडितो कि मदद के लिए अपने हाथ आगे बढा़ते हुऐ तामिलनाडु कि मुख्यमंत्री राहत कोष मे 75 लाख कि राशि दान दी है। चैन्नई मे चल रहे आइफा पुरस्कार समारोह के दौरान राशि देने का ऐलान किया गया था।
जानकारी के लिए बता दे कि MLM मे प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी है। हैदराबाद मे हर वर्ष कि तरह हो रहे दक्षिण भारतीय फिल्म प्रतिभा के सम्मान मे आयोजित किया जा रहा आइफा अवार्ड कि थीम को चैन्नई बाढ़ पीडित लोगो को समर्पित किया गया। इतना ही नही पूरे दक्षिण भारतीय फिल्म जगत ने सर्मथन दिया है। यह कदम क्यूनेट ने सीएसआर संस्था के साथ मिल कर
प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगो को स्वास्थ सामाग्री प्रदान की गई है। इतना ही नही क्यूनेट कि एक गैर सरकारी संस्था 317 एफ सेवा फाउंडेशन, मीनमबाक्कम, ने लायंस जिला मे दो सौ परिवारो को बुनियादी राहत किट बांटी, जिसमे चादर, कम्बल, खाना व खाना पकाने के लिए बर्तन आदि शामिल थे।
बरिश ने तोडा पीछले सौ साल का रिकार्ड
चेन्नई में हालात बुरे हैं। बारिश ने जीना दूभर कर दिया है और हालात ऐसे हैं कि न जीते बन रहा है न मरते..। फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी हैं और कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। बारिश ने वहां 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परिस्थिति किस कदर तकलीफदेह है। करीब 4 हजार लोग एयरपोर्ट पर अटके पड़े हैं.. न यह शहर छोड़े बनता है, न यहां रहते बन पा रहा है। इस आपदा के लिए केंद्र और राज्य सरकार चाकचौबंद होने की कोशिश तो कर रही हैं लेकिन फिलहाल भोगना तो उन्हें पड़ ही रहा है जो इस समय वहां मौजूद हैं।
आर्थिक नुक्सान:
चेन्नई में जो भयंकर बरसात हो रही है, उसमें ज्ञात तौर पर अब तक 300 के आस पास लोग मारे जा चुके हैं तो 50 हजार करोड़ से ज्यादे का नुक्सान शुरूआती दिनों में ही हो चूका है, जिसके बढ़ते जाने की सम्भावना है चैन्नई भारतभर के चार शहरो मे शुमार है। और यह शहर तमाम अंतर्राष्ट्रीय शहरों से सीधा जुड़ा हुआ भी है, जिसकी कनेक्टिविटी हवाई अड्डे की डिस्टर्बेंस से बुरी तरह प्रभावित हुई है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply