विशेष अदालत ने करोडो रुपयो के घोटाले मे संलिप्त QNet कंपनी के निदेशक Suresh Thimiri और पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन Michael Joseph Ferreira समेत पांच अन्य लोगो कि अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस घोटाले मे मुख्य रूप सs Michael Joseph Ferreira, Suresh Thimiri, समेत Malcolm Nozer Desai, Srinivas Rao Vanka और Magaral Veervalli Balaji शामिल है। तथा यह मल्टी लेवल मार्केटिंग, MLM का संचालन करते है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमाकर्ताओं के हित मे फैंसला सुनाते हुए (MPID) विशेष संरक्षण महाराष्ट्र में पांच की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। जानकारी के अनुसार क्यूनेट घोटाले मे शामिल Srinivas Rao Vanka और Magaral Veervalli Balaji व Vihaan Direct selling (India) Pvt Ltd के दो निदेशक Suresh Thimiri व Transview Enterprises India Pvt Ltd साथ ही इसके Vihaan ग्रुप मे Malcolm Nozer Desai के 20 प्रतिशत का शेयर भी है, और 80 प्रतिशत का शेयर Michael Joseph Ferreira के नाम पर चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में QNet घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), ने 75 वर्षीय फरेरा को समन भेजा था और उन्हें घोटाला से प्रभावित कंपनी के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया था। बावजूद इसके कंपनी अपनी और से कि जालसाजी से लगातार इंकार कर रही है।
जनकारी के अनुसार QNet निवेशकों को लुभाने के लिए अपने मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) स्कीमों के लिए प्रतिबंधित ‘बाइनरी पिरामिड बिजनेस मॉडल’ का भी उपयोग करने के आरोप हैं। इससे पहले भी क्यूनेट पर गत वर्ष 2014 मे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत (पीएमएलए) QNet, विहान डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, और QNet के संस्थापक Vijay Eswaran और एमएलएम कंपनी के तीन अन्य स्वतंत्र प्रतिनिधियों (आईआर) के खिलाफ की रोकथाम के तहत एक मामला दर्ज किया ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply