MLM NEWS: MLM मे बहुचर्चित Qnet कंपनी को 425 करोड़ रु के घोटाले में नामित पाऐ जाने के बाद, घबराहट मे आकर Vanamala ने तुरंत अपने कार्यालय को किसी अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया था। कार्यालय को दुसरी जगह पर गुप्त रखने के बावजूद भी ईओडब्ल्यू की नज़र से नही बच पाया। हालाकीं ईओड़ब्ल्यू ने इस गुप्त ठिकाने पर छापा मारकर Qnet के MLM संचालन से जूड़े बहूत से अहम दस्तावेज जब्त कर लिए है।
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( ईओडब्ल्यू ) ने Vanamala Hotels मे छिपे हुऐ एक अल्पज्ञात कार्यालय पर भी छापा मारकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो के साथ-साथ कंपनी के कंप्यूटर भी जब्त कर लिए है। जिनमे Vanamala द्धारा Qnet के ग्राहकों को छुट्टी वगेरह के पॅकेजस बेचने की जानकारी उपलब्ध है।
हम आपकी जानकारी के लिए बतां दे कि Vanamala Hotels, Travels & Tourism Services Pvt Ltd, Qnet India की एक सहयोगी कंपनी है।
सूत्रों के मुताबिक Vanamala का ऑफीस ट्रेड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ( बीकेसी ) में था। लेकिन जब उन्हे यह पता चला कि 425 करोड़ रु कि ठगी का खुलासा हो जाने के बाद Qnet India मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम ) का भेद खुल गया है और Qnet India कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज़ किया जा चुका है। तो Vanamala ने अपने एक कार्यालय को बड़ी ही गोपनीऐ तरीके से किसी अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया।
फ़रवरी 2014 में, प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) , आर्थिक कानूनों को लागू करने के बाद भारत में आर्थिक अपराध से लड़ने और इन गैर-कानुनी तरीके से काम करने वाली कंपनियो के खिलाफ जांच करने का जिम्मा ईड़ी को दिया गया। इसी प्रकार से QNet पर 425 करोड़ रुपए के घोटाले में एक मामला दर्ज किया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply