QNET ने direct selling कानुन मे संशोधन का किया स्वागत
direct selling मे व्यापार से संबंधित कानूनों में संशोधन करने की भारत सरकार की पहल का QNET ने स्वागत किया है। QNET का ऐसा मानना है की कानूनों में संशोधन लाने से Multi Level Marketing मे एक नया मोड़ आऐगा। QNET का यह भी मानना है MLM मे कोई भी कानुन न होने की वजह से QNET को एक बड़ा खामियाज़ा भरना पड़ा रहा है।आपकी जानकारी के लिए बतां दे की, QNET पर गत दिनो Prize Chits and Money Circulation Schemes (Banning) Act. के तहत निवेशको से धोखा-धड़ी करने के मामले मे केस चल रहा है।
MLM के सभी कारोबारीयो का कहना है direct selling मे कानुन बनाने की आवशयकता है। Zaheer Merchant ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा की, Thailand, Malaysia, Indonesia, Vietnam, Taiwan और Singapore के MLM के बाज़ारो मे direct selling का कानुन बनने से व्यापारियो को काफी लाभ मिला है। और direct selling का बाजार काफी सफलता से चल रहा है।
कारपोरेट मामलों के अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने कहा है MLM के बाज़ार निवेशको से धोखा-धड़ी के मामले तेजी बढ रहे है। और इसमे किसी भी प्रकार की गिरावट के संकेत नज़र नही आ रहे है। इन्ही बातो को ध्यान मे रखते हूुऐ MLM मे direct selling उद्योग को नियंत्रित करने के लिए कानूनों बनाया जाएगा।इसी के चलते भारत सरकार ने MLM कारोबार के कामकाज पर ध्यान देते हूऐ अंतर मंत्रालयी समूह का गठन किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply