मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी QNET को Indian Computer Emergency Response team (CERT) द्वारा बड़ा झटका लगा है।
CERT ने QNet की कई वेबसाइटों को बदं कर दिया है। कंपनी कथित तौर पर 425 करोड़ रुपयो के मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले मे शामिल है जिसकी जाँच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है।
EOW के एक अधिकारी के अनुसार करीब चार महीने पहले CERT से अनुरोध किया था कि QNet से संबंधित वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया जाऐ। लेकिन CERT-IN की तरफ से कोई जबाब नही आया।
जिसके बाद पुलिस के पास अदालत के पास जाने के अलावा कोई और विकल्प नही रहा। ईओडब्ल्यू द्वारा 47th Esplanade court मे किए गए आवेदन के आधार पर कोर्ट ने QNet की वेबसाइटों को बंद करने के निर्देश दिऐ।
और CERT को कोर्ट के निर्देशो का पालन करने को कहा गया। कोर्ट द्वारा आदेश के बाद QNet की साइटों/ वेबसाइटोंको ऑनलाइन अवैध पैसे संचलन योजनाओं में शामिल होने की वजह से बंद कर दिया गया है।
मामले में शिकायतकर्ता Gurpreet Singh Anand ने कहा कि” मैं वेबसाइट के बंद कर दिऐ जाने से खुश हूँ। हालांकि यह पहले हो जाना चाहिए था लेकिन फिर भी यहएक सकारात्मक कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी की मुख्य वेबसाइट www.Qnet.net और www.qnetindia.in पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है,इस कंपनी ने कई लोगों को ठगा है।
EOW ने कथित तौर पर धोखाधड़ी प्रथाओं के माध्यम से magnetic disks, herbal products and holiday schemes जैसे उत्पादों को बेचने की पेशकश से निवेशकों को धोखा देने के लिए QNet के नौ अधिकारियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
QNet पर अपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग योजनाओं को बाइनरी पिरामिड व्यापार मॉडल का उपयोग करके निवेशकों को लुभाने का आरोप लगाया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply