Ramel Industries – हजारों में फायदा दिया, फिर लाखों लेकर भागे
धनबाद। पाई-पाई जोड़कर भविष्य के लिए संजोया, लेकिन चिटफंड कंपनियों ने सारे सपने तबाह कर दिए।
पुटकी थाना क्षेत्र के सियालगुदरी निवासी मानिक सिंह चौधरी भी एक ही एक चिटफंड कंपनी रेमिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की धोखाधड़ी के शिकार हुए। इसका असर उनके व्यवसाय पर भी पड़ा और उसे बंद करना पड़ा।
34 वर्षीय मानिक ने बताया कि कंपनी में अच्छा रिटर्न देख कर करीब दो लाख रुपए निवेश किया था। कंपनी भाग गई और सारा पैसा डूब गया। अब तो आशा भी नहीं दिखती कि पैसा वापस मिल पाएगा। ठग कंपनियों के पीछे बड़े-बड़े लोग हैं। कानून भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा है।
मानिक अब कभी अपनी किस्मत को कोसते हैं, तो कभी कंपनी को। पैसा पाने के लिए हर जगह गुहार लगाई, लेकिन पैसा वापस नहीं मिला।
बंद करनी पड़ी दुकान
मानिक का कहना है पिता के कई बार मना करने पर भी नहीं मान कर बड़ी भूल की। तोपचांची में इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोली थी। व्यवसाय ठीक चल रहा था। लेकिन रेमिल कंपनी से मिले धोखे के कारण दुकान में पूंजी की कमी हो गई और धीरे-धीरे बंद हो गई। पिता से ली पूंजी भी डूब गई और आमदनी बंद हो गई। मानिक रिटायर शिक्षक भीम सिंह चौधरी के इकलौते बेटे हैं।
उन्होंने बताया कि एक एजेंट मित्र ने रेमिल कंपनी की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें पैसा निवेश करना फायदेमंद है। पैसा नहीं डूबने की गारंटी भी दी। भरोसा कर पहले 20 हजार रुपए कंपनी में निवेश किए। बात वर्ष 2010 की है। तीन वर्ष बाद 2013 में पूरा पैसा निकाल लिया। बैंक की तुलना में अच्छा रिटर्न भी मिला था। भरोसा बढ़ा, तो अपनी पत्नी अनिता देवी, मां और पिता के नाम से भी कंपनी में पैसा लगा दिया। लेकिन दो माह बाद ही कंपनी बंद हो गई।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
anil kumar gupta says
हरदोई उ प्र मै अनिल कुमार गुप्ता जिला हरदोई का निवासी हूँ मैंने रामेल इंडस्ट्रीज कंपनी में अच्छा रिटर्न देख कर करीब दो लाख रुपए निवेश किया व कई लोगो का रुपया निवेस करवाया था । कंपनी भाग गई और सारा पैसा डूब गया। अब तो आशा भी नहीं दिखती कि पैसा वापस मिल पाएगा। ठग कंपनियों के पीछे बड़े-बड़े लोग हैं। कानून भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा है।
हम अपनी किस्मत को कोसते हैं, तो कभी कंपनी को। पैसा पाने के लिए हर जगह गुहार लगाई, लेकिन पैसा वापस नहीं मिला।
मुझे अपनी बंद करनी पड़ी दुकान मो 9935307475