RBI ने अपनी दो महीने की monetary policy समीक्षा में Repo Rate और Reverse Repo rate में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
इसके साथ ही RBI ने cash reserve ratio मे भी कोई बदलाव नही किऐ है। जिसकी वजह से फिलहाल बैंक अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे।
आपकी जानकारी के लिऐ बता दे कि इस पॉलिसी के अनुसार आपको क्या फर्क पड़ेगा।
- सबसे पहले तो आपने Floating Rate पर जो कर्ज लिया हुआ हैं, उसमे आपको किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
- आप अपने होम लोन पर जितनी EMI दे रहे थे, अब आपको उतनी ही EMI ही देनी होगी।
- इसके अलावा बैंकों की ओर से जो डिपॉजिट योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन पर अभी भी ऊंची ब्याज दर मिलती रहेगी।
- इसका मतलब ये है कि अगर आपके पास और भी पैसे मौजूद हैं तो आप उन्हें छोटी अवधि की FD में लगा कर स्थिति का फायदा भी उठा सकते हैं।
आपको बता दे कि कौनसा बैंक कितना ब्याज दे रहा है-
बैंक FD की अवधि ब्याज
- Axis Bank 61 से 90 दिन 8.25 फीसदी
- HDFC Bank 46 से 60 दिन 8.25 फीसदी
- United Bank of India 46 से 60 दिन 8 फीसदी
- Syndicate Bank 46 से 60 दिन 8 फीसदी
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply