रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सभी बैंको को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने और पारदर्शिता लाने के लिए निर्देश जारी किया है। साथ ही RBI ने साफ तौर से कहा है कि अभी तक बैंको ने प्राथमिक और गैर प्राथमिक सेक्टर को लोन दिया है, वह उस लोन आंकड़ा मौहेया करवाऐं। ऐसा करने से बैंक और ग्राहको के बीच व्यापारिक रिशता बढ़ सकेगा।
जानकारी के अनुसार आरबीआई ने का यह फैंसला काफी कारगार साबित होगा। क्योंकि ऐसा करने से बैंको मे जो लोन के मामले हिडेन होता था उसमे अब पारदर्शिता आ जाएगी जिससे कुछ हद तक हो रहे वित्तिए धाटे मे कमी देखी जा सकती है।
- आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि अभी तक बैंको जिस भी सेक्टर्स में लोन वितरण कुल लोन बुक से 10 फीसदी ज्यादा होता है, तो उन्ही सब की जानकारी बैंक उपलब्ध करवानी होगी।
- बैंको ने अभी तक जिन भी सैक्टर्स मे कर्ज वितरण किया है, उसी के आधार बैंक आरबीआई को ब्यौरा देना होगा।
- इसके साथ साथ आने वाले वित्त वर्ष 2015 के लिए सभी बैंक सेक्टर के आधार पर कर्ज वितरण की जानकारी का खुलासा करना होगा।
- बैंकों को सेक्टर के आधार पर ग्रॉस एनपीए के आंकड़ों का खुलासा करना जरूरी है।
- इसेक अलावा बैंकों को यह ख्ुालासा अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा के साथ ही करना होगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply