RBI infra bonds और infrastructure bonds निवशको को तोहफा देने जा रहा है। जिसके चलते RBI ने ये प्रस्ताव सामने रखा है जिसके अनुसार बैंक प्रोजेक्ट विशेष infra bonds को अपनी तरफ से क्रेडिट का सहारा पहुँचा सकता है।
RBI के इस प्रस्ताव से फंड में इजाफा होगा और साथ ही साथ प्रोजेक्ट को कर्ज देने की लागत में भी कमी आएगी।
आपकी जानकारी के लिऐ बता दे कि अगले कुछ ही हफ्तों में shriram transport finance, sundaram finance और L & T Finance के bonds बाजार में आने वाले हैं।
इन bonds का रेट ऑफ रिटर्न करीब 9.70 फीसदी से लेकर 9.9 फीसदी माना जा रहा है। इसके साथ ही फाइनेंशियल प्लानर Anil kaul ने बताया कि infra bonds में निवेश के जरिए टैक्स बचत का फायदा भी उठाया जा सकता है।
Infra bonds निवेशकों को कैसे मिलेगा फायदा इस बात को समझाने के लिऐ N.S Venkatesh ने कहा, कि SPV द्वारा जारी bonds की रेटिंग आमतौर पर कम होती है। इससे अगर बैंक उन bonds के क्रेडिट में इजाफा करता है तो उसकी रेटिंग अपने आप बढ़ जाएगी।
साथ ही साथ आपको ये भी बता दे कि अगर bonds डिफॉल्ट भी होता है, तो बैंकों की ओर से निवेशको को Partial payment मिलेगी। या ये कहे कि बैंक अब प्रोजेक्ट को लोन या Non-funded guarantee प्रदान कर सकता हैं, जिससे ये Tier -2 निवेशकों के लिए सुरक्षा के रुप मे काम करेगा।
इसके अलावा RBI ने जारी किऐ हुऐ ड्राफ्ट में कहा है कि बैंक किसी भी infrastructure प्रोजेक्ट की क्रेडिट प्रोफाइल को दो स्तर मे बढ़ा सकता हैं। क्योंकि बैंक bonds value का 20 फीसदी तक कर्ज दे सकता हैं।
इससे ये फायदा होगा कि निवेशकों को जोखिम कम होगा। और रेटिंग मे बेहतरी होने से इस प्रकार के bonds long – term निवेशकों को प्रभावित करेगे और जारी करने वाली ब्याज लागत को भी कम करेंगे।
Infra bonds के 80 C में मिलने वाले एक लाख रुपए के Deduction के अलावा अगर आप 20 हजार रुपए का एक्स्ट्रा Deduction चाहते हैं, तो infrastructure bonds में इन्वेस्ट कीजिए।
इसमे धारा 80 सीसीएफ के अनुसार आपको इन bonds में जमा 20 हजार रुपए तक की रकम पर टैक्स छूट मिलती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply