भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब बहुत ही जल्द बिना इनसेट लेटर वाले 1,000 रूपए के नोट जारी करने वाला है। यह नए नोट महात्मा गांधी की श्रृंखला-2005 के होंगे। लेकिन इनमे खास बात यह होगी कि इन नोटो मे इनसेट लेटर नहीं होगा।
आरबीआई की जारी कि गई विज्ञप्ति मे बताया गया है कि अब आरबीआई जल्द ही 1,000 के नोटो मे नया बदलाव लाना चाहती है इसलिए अब जो 1000 के नऐ नोट जारी किये जाऐंगे उसमे इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन रूपए का चिन्ह होगा। इन नोटों पर आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन हस्ताक्षर होंगे और नोट छापे जाने वाला साल 2014 लिखा होगा।
आरबीआई ने बताया कि इन नोटों का डिजाइन पहले के 1,000 के नोटों के जैसा ही होगा। साथ ही पहले के जारी सभी नोटो की वैधता बनी रहेगी। इतना ही नही आरबीआई अब 1000 के नोट के साथ साथ 50 रूपए के नए नोट भी जारी करेगा जो पुरानी सीरीज के ही होंगे। इन नए नोटों में जहां नंबर लिखा होता है वहां अब अंग्रेजी का आर अंकित होगा। बिना इनसेट लेटर वाले 20 रूपए के नए नोट भी जारी किए जाऐंगें।
–
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply