MLM NEWS: सारधा ग्रुप की करगुजरी की वजह से देश मे विभिन्न नियामक एजेंसियां की जैसे नींद उड़ गई हो। बैंकिंग क्षेत्र मे नियामक RBI ने चिट फंड और पोंज़ी स्कीमों के बारे में आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए नया अभियान भी शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सेंट्रल बैंक पुरे देशभर में चिट फंड और पोंजी स्कीम संचालित करने वाली कंपनियों का काला चिठ्ठा खोलेगा
RBI ने कहा है यह सब करने के लिए पंचायत स्तर तक के लोगो से लेकर सरकारी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और लोगों को इनके बारे में अधिक जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के लिए उन क्षेत्रों को चुना जाएगा जहां पर पोंजी स्कीम चलाने वाली कंपनियो की ज्यादा सूचना आती है या फिर जहां चिट फंड ज्यादा को ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है। इतना ही नही RBI इन इलाकों में बैंकों को अपनी शाखाओं या बैंकिंग प्रतिनिधि के जरिये विस्तार करने का दबाव भी बनाएगा ताकि लोगों को पैसा जमा करने के लिए एक अधिकृत माध्यम मिल सके और जाल-साजो के चक्कर से बच सकें। RBI के मुताबिक इन स्कीमों के झांसे मे वही लोगो आते है जो इन ठगो की सच्चाई से अंजान होते है, और लाखों रुपए दाव पर लगा देते हैं।
लेकिन आधे से ज्यादा निवेशक तो अपनी गल्ती के कारण इन ठगो का शिकार बनते है,क्योंकी पैसे निवेश करने से पहले निवेशको का कंपनी से पहला सवाल कुछ इस प्रकार होता है। अगर हम इतना पैसा देंते है तो हमे कितना पैसा मिलेगा या फिर कितने दिनो मे हमारा दोगुना होकर मिलेगा। इन सवालो की बजाए निवेशक इन कंपनी से पुछे की निवेशको से पैसा लेकर कहां लगाया जाता है या फिर यह सवाल पूछे कि स्कीमों को नियामक एंजेंसियों से अनुमति प्राप्त है या नहीं या ज्यादा रिटर्न देने के लिए वे कहां निवेश करेंगे तो इन कंपनियां की पोल स्वंय ही खुल जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply