अयोध्या जैसी पावन नगरी मे अरसे से संचालित कंपनी रियल सन साइन के अचानक बंद होने और कर्मियों के फरार हो जाने से परेशान निवेशकों ने गत दिनो इसी कंपनी के दूसरे कार्यालय पर घेराव किया। हंगामे के दौरान किसी ने पुलिस को सुचना दे दी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को शांत करवाया, साथ ही पुलिस ने कंपनी के कर्मियों से बातचीत करके 20 अप्रैल तक देनदारी व बकाया देने का आश्वासन दिलाया है, तब जाकर निवेशक शांत हुए। कोतवाल हरिहरनाथ मिश्र के मुताबिक दूसरी बेला टेढ़ीबाजार स्थित एमकेपीएस चिटफंड कंपनी के कार्यालय का कई लोगों ने घेराव किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से निवेशको ने कंपनी में काम कर रहे लोगों पर रियल सन साइन कंपनी में पैसा जमा कराने और फिर कंपनी को बंद कर भाग जाने का आरोप लगाया है।
साथ ही लोगों का यह भी आरोप था कि रियल सन साइन के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ शुक्ला और उनके साथ काम करने वाले विनोद दुबे के कहने पर उन लोगों ने लगभग तीन करोड़ रुपये जमा करावाऐं थे। जिसके कुछ दिन पश्चात कंपनी का कार्यालय बंद हो गया।
निवेशको की कड़ी मुश्कत के बाद भी न तो कार्यालय का कोई ठिकना मिला और न ही इसके कर्मचारियो का कोई भी सुराग मिल पाया। इस बीच पता चला कि सौरभ शुक्ल टेढ़ीबाजार स्थित एमकेपीएस नामक कंपनी के कार्यालय में बैठ रहा हैं। इस पर उन लोगों ने उसी कार्यालय पर धावा बोल दिया और सौरभ से अपने जमा पैसे वापस कराने की मांग करने लगे। निवेशकों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सौरभ शुक्ला से बातचीत कर निवेशकों की देनदारी व बकाया रकम को 20 अप्रैल तक देने के लिए लिखित मे लिया है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Kanchan upadhyay says
Sir ji real sunshine Corp Ltd
30000/investment kiya please dilane ki kripa kare
Arvind says
Sir ji real sunshine Corp Ltd
50000/investment kiya please dilane ki kripa kare