सावधान हो जाइए ऐसा तो नहीं नौकरी बदलते समय अपने भविष्य निधि (पीएफ) अकाउंट से रकम नहीं निकाली है या बैलेंस ट्रांसफर नहीं कराया?अक्सर खबरें आती हैं कि धोखेबाजों ने फर्जी दावों के जरिए करोड़ों रुपए दूसरों के पीएफ अकाउंट्स से निकाल लिए या तो फिर ज्यादातर अकाउंट्स में काफी कम बैलेंस पाया गया। इस तरह की घटनाओं में उस अकाउंट्स को निशाना बनाया गया जो बेकार या निष्क्रिय पड़े हैं। यदि आप ऐसे खाताधारक हैं तो जल्द-से-जल्द रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर दीजिए।
बैलेंस कब और कैसे निकालें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास निकासी के रिकॉर्ड होने चाहिए। निकासी स्लिप पर अपने हस्ताक्षर की जांच करें। यदि यह आपके हस्ताक्षर से मेल नहीं खाता हो तो ईपीएफओ को सूचित करें और अपनी रकम के लिए दावा करें। ऐसा करने से काफी सहूलियत होगी।
आरटीआई भी मददगार
अगर ईपीएफओ आपके रकम जांच में मदद नही करता है तो आप सूचना के अधिकार (RTI) की मदद ले सकते है। यह प्रक्रिया लंबी हो सकती है। यदि ईपीएफओ आपकी मदद नहीं करता है तो आप प्रोवीडेंट फंड कमिश्नर या श्रम मंत्रालय से संपर्क कर सकते है उन्हें अपनी बाते से अवगत करा सकते हैं और अपनी रकम का भुगतान कराए जाने के लिए कह सकते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply