दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर काम) ने रोमिंग सेवा फ्री बात कही है। रोमिंग फ्री सेवा ‘वन इंडिया-वन रेट‘ की शुरूआत करते हुए कहा है कि इस प्लान के तहत जीएसएम, प्रीपैड और पोस्टपैड ग्राहकों को पूरे देश में इनकमिंग कालों पर रोमिंग फ्री की जाएगी।
इस योजना के तहत लोकल,एसटीडी एवं रोमिंग रेट में कोई अंतर नहीं होगा और उपभोकताओं को केवल लोकल प्लान टैरिफ ही अदा करने होंगे। 599 रूपये फ्री रिचार्ज सुविधा समाप्त होने के बाद भी ग्राहक 30 पैसे प्रति मिनट की दर से काल कर सकेंगे।
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने वन इंडिया वन रेट प्लान शुरू करने की बात से कंपनी को काफी खुशी है। इससे लोकल, एसटीडी एवं रोमिंग में लगने वाले अलग-अलग दरों को समाप्त एक काल रेट लगाने की बात कही है। अगर देश में कारोबार करने के लिए कोई बाधा नहीं है इसलिए कंपनी ने रोमिंग शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है। कंपनी को इस योजना से ग्राहकों आकर्षित करने के साथ ही शुल्क की विभन्न दरों को समाप्त करने में मदद मिलेगी और इसका फायदा ग्राहकों को प्राप्त होगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply