Retina Global के संचालक पर लाखों हड़पने का आरोप, पीड़ितों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
शाहजहांपुर– फर्जी चिटफंड कंपनी चलाकर एक व्यक्ति ने कई लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये वापस नहीं मिलने पर पीड़ितों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर थाना सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहबाद (हरदोई) के रहने वाले विजय सक्सेना ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शहर के मोहल्ला बिजलीपुरा में रहने वाले राजीव कुमार ने ढाई साल पहले रेटिना ग्लोबल नाम से चिटफंड कंपनी में उसने पांच सौ रुपये महीने की एक स्कीम खोली थी।
जिसमें बताया गया था कि जितनी रकम जाम होगी उससे दोगुनी रकम दो साल बाद वापस मिल जाएगी। विजय के मुताबिक इसी तरह से राजीव ने सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये जमा किए। रुपये वापस मांगने पर कुछ दिनों में देने की बात कहकर टाल देता था।
पिछले कुछ दिनों पहले राजीव ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर समाधान कर लिया। रुपये वापस मांगने पर टहलाता रहा। बृहस्पतिवार को टेलीफोन एक्सचेंज के पास बने राजीव के ऑफिस में कई पीड़ित एक साथ पहुंच गए। राजीव ने ऑफिस के बाहर भीड़ इकट्ठी होते देख भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने राजीव को पकड़ कर उसे थाना सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।
राजीव के मुताबिक उसकी कंपनी का कानपुर से रजिस्ट्रेशन है। कंपनी को कुछ घाटा हो जाने की वजह से वह कुछ लोगों का पैसा वापस नहीं कर पाए। थाने तहरीर देने पहुंचे पीड़ितों में मोहल्ला अलीजई के नाजिम, पप्पू, राकेश, सुधीर आदि काफी लोग शामिल थे। इंस्पेक्टर जेपी तिवारी के मुताबिक लेनदेन का मामला है। मामले की जांच की जा रही है। रुपये वापस नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply