Rose Valley के दफ्तर पर फिर CBI का छापा
कोलकाता: चिटफंड कंपनी रोजवैली पर सीबीआइ का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को साल्टलेक सेक्टर-पांच स्थित रोजवैली के मुख्य कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया. यहां अकाउंट से संबंधित कागजातों व अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी.
बताया गया है कि तलाशी अभियान में शामिल सीबीआइ अधिकारियों में कुछ आइटी विशेषज्ञ भी थे. अकाउंट संबंधी दस्तावेज व कंप्यूटर हार्डडिस्क की जांच कर सीबीआइ रोजवैली के तमाम लेन-देन व हिसाब का ब्योरा हासिल करना चाहती है ताकि यह पता चल सके कि राज्य के निवेशकों से कुल कितने रुपये संग्रह किये गये हैं.
कुल राशि का कितना हिस्सा खर्च किया गया और कैसे व कहां खर्च किया गया?
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को अपराह्न करीब 12 बजे सीबीआइ का नौ सदस्यीय दल रोजवैली मुख्यालय पहुंचा. बताया जा रहा है कि इसी कार्यालय से अन्य कार्यालयों व विभागों के लेन-देन संबंधी कार्यो का संचालन होता था.
गौरतलब है कि बुधवार को सीबीआइ ने रोजवैली के देशभर में स्थित 43 ठिकानों में छापेमारी की थी. कोलकाता में 12 ठिकानों सहित पश्चिम बंगाल में कुल 27 स्थानों पर तलाशी ली गयी थी. इसी दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल के टालीगंज स्थित आवास पर भी सीबीआइ ने तलाशी अभियान चलाया था.
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ इस मामले में जल्द कुछ महत्वपूर्ण लोगों को जवाब-तलब के लिए नोटिस भेज सकती है. गौरतलब है कि सीबीआइ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने सारधा घोटाला मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं. जांच एजेंसी ने सारधा के बाद रोजवैली पर ध्यान केंद्रित किया है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Rose valley ka kya hua faisla….? Paisa return hoga k nahi
Plz call me. Help me 8607994062 mo. 9818540732