Rose Valley Scam में मंत्री साधन पांडे की पुत्री का नाम
कोलकाता. चिटफंड घोटाले में अब पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामले के मंत्री साधन पांडे की पुत्री श्रेया पांडे का नाम सामने आया है. लाखों लोगों को चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी के खातों के लेनदेन की जांच में श्रेया के खाते में 50-60 लाख रूपए भेजे जाने का पता चला है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बारे में पूछताछ के लिए शुक्रवार को श्रेया को तलब किया था. हालांकि श्रेया खुद हाजिर नहीं हुई. उन्होंने अपनी कंपनी के एकाउंटेन्ट समेत दो अधिकारियों को भेजा. उन्होंने केन्द्रीय जांच दल को उक्त लेनदेन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं संबंधित कागजात सौंपा. ईडी अधिकारी कागजात की जांच कर रहे हैं.
बताया वाजिब सौदे की रकम
श्रेया इंटीरियर डिजाइनिंग की एक कंपनी चलाती हैं. उनकी ओर से ईडी को बताया गया है कि रोजवैली ने दक्षिण 24 परगना जिले के मंदारमनी स्थित रिजॉर्ट और कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाका स्थित टीवी चैनल के इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए उनकी कंपनी के साथ 2 करोड़ रूपए का करार हुआ था. इसी संबंध में उक्त लेनदेन हुआ है. उनकी ओर से समस्त लेनदेन और कार्य का ब्यौरा ईडी को सौंप दिया गया है.
ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय श्रेया की कंपनी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने समस्त कागजात सौंप दिया है. जांच में उनकी मालकिन सहयोग करने को तैयार हैं.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply