उत्तर प्रदेश मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के ही एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने गोमतीनगर थाने मे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ” किडनी गैंग ” सक्रिए होने की बाबत मे मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सुत्रो की मानें तो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की फेसबुक पर कोई किडनी रैकेट सक्रिय होने की शिकायत के बाद गोमतीनगर थाने मे ’द ट्रांस्प्लानटेशन आफ हयूमन र्ओंगस एक्ट 1994’ और आईपीसी की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
वर्तमान में महानिरीक्षक, नागरिक सुरक्षा, के पद पर तैनात 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने प्राथमिकी में कहा है कि एक मित्र से मिली इस सूचना पर, कि कोई अनुराग जोशी नामक व्यक्ति फेसबुक पर संपर्क करके किडनी बेचने के साढे तीन से चार लाख रूपये दे रहा है, उन्होंने इस बाबत उस आदमी से फोन पर खुद बात की।
ठाकुर ने यह भी कहा है कि ‘‘जब मैंने बात की तो उसने कहा कि मुझे किडनी के लिए करीब तीन लाख रूपये मिलेंगे, इसके लिए मुझे पुणे पहुंचना होगा और वहां से ईरान जाना पडेगा, जिसकी पूरी व्यवस्था उसकी तरफ से होगी,’’ उन्होंने यह भी कहा कि किडनी खरीदने की पेशकश करने वाले ने पासपोर्ट ब्लड ग्रुप और उम्र के बारे में जानकारी ली और कहा कि चूंकि उनकी उम्र थोडी अधिक है. इसलिए ग्राहक मिलने में दस दिन लग सकते हैं पर कोई कम उम्र का आदमी हो तो उसकी किडनी तत्काल बिक जायेगी।
ठाकुर ने बताया है कि उन्होंने इस संबंध में 13 मई को ही गोमतीनगर थाने को मामले से अवगत करवाया था। 15 मई को एसएसपी लखनऊ प्रवीण कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply