कैसा हो अगर कलाई से बंधी घड़ी से आप किसी को कॉल कर सके और कॉल रिसीव कर सकें, जी हाँ ये बात सुनने मे जितनी दिलचस्प है उतनी ही सच भी है।
आपकी जानकारी के लिऐ बता दे कि स्मार्टफोन कंपनी samsung एक ऐसी कलाई घड़ी तैयार कर रही है, जो टाइम बताने के साथ-साथ स्मार्टफोन का भी काम करेगी। इस वॉच-फोन को जून या जुलाई के महीने में बाजार में लाँच किया जाऐगा।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, दक्षिण कोरियाई निर्माता कई दूरसंचार कंपनियों के साथ अपनी स्मार्ट घड़ी को स्मार्टफोन के रूप में ग्राहकों के बीच पेश करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
ये वॉच-फोन सैमसंग के टिजेन स्मार्टवॉच संचालन प्रणाली के माध्यम से काम करेगी।
एक रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग का दूसरी पीढ़ी का गियर 2 उपकरण पहले की अपेक्षा मे काफी हल्की, पतली और ज्यादा शक्तिशाली है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply