इंदौर जिले मे चल रहे चिटफंड का खुलासा होने के बाद सिटी पुलिस थाना ने इलाके मे चल रही संजीवनी ग्रुप चिटफंड कंपनी के दो संचालको को अलग अलग जगह से हिरासत मे लेने के बाद उनके खिलाफ धारा 420, 409, और 120 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिटफंड कंपनी संजीवनी ग्रुप के चार और अन्य फर्म है, जिसके संचालक विष्णु पिता रणछोर पटेल (39) है। छापेमारी के दौरान विष्णु को पुलिस ने इंदौर जिले के पिपलिया से गिरफ्तार किया है, जंहा वह छिपकर बैठा हुआ था। वंही पुलिस ने दुसरे संचालक को भी इलाके से ही हिरासत मे लिया है। वंही दुसरी ओर पुलिस ने संजीवनी ग्रुप के जनरल मेनेजर, डायरेक्टर और कंपनी के मुख्य कार्यकर्ता मृदुल पिता सुल्तान सिंह चैहान (34) को उज्जेन के सेठी नगर के मकान नंबर 444 से गिरफ्तार किया है। मामले मे पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी पीडीत आवेदक रविकुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर की है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 और 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।
इलाके मे फैला चिटफंड का मकडजाल
चिटफंड कंपनीयों ने राज्य मे जैसे जाल सा बिछा रखा हो। चिटफंडियो के खिलाफ जनदर्शन मे 300 से अधिक मामले दर्ज हो चूके है। कोषालय अधिकारी के अनुसार अब तक 25 से अधिक कंपनियों के डायरेक्टर व एजेंट के खिलाफ रकम वसूली के बाद मेच्योरिटी बाद भी राशि नहीं लौटाने की शिकायत हुई है।
7 सौ से अधिक निवेशक हुए ठगी का शिकार
संजीवनी ग्रुप मे सात सौ से अधिक निवेशक है, जिनका कंपनी के पास दस करोड से भी अधिक पैसा फंसा हुआ है। धमतरी में कंपनी की कितनी संपत्ति है और कितने करोड़ जमा है इसके समेत अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है।
इलाके से चिटफंड की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एक टीम गठित की गई, जिसमे एडिशनल एसपी अशोक पीपरे, व डीएसपी मुक्ति तिर्की और टीआई राजकुमार सोरी, ने इलाके मे फेलकर चल रही चिटफंड कंपनीयो के संचालको की धरपकड जोरो से शुरू कर दी पुलिस ने बताया है कि अभी मामले मे कई अहम खुलासे होने वाले है, इसके साथ ही उन्होने यह भी बताया मामले मे और भी गिरफ्तारी हो सकती थी, लेकिन हमारे पहुंचने से पहले आरोपी पंकज चैधरी, और पुरूषोत्तम चंद्रवंशी, को भोपाल, राजगढ़, देवास और जबलपुर मे गिरफ्तारी की खबर पाकर फरार हो गऐ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply