Saradha मामले में अहम एजेंट गिरफ्तार
कोलकाता। करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने मामले से जुड़े एक महत्वपूर्ण एजेंट अरिंदम दास उर्फ बुंबा को आज पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया।
दास का शारदा ग्रुप चिट फंड व्यापार को बढ़ाने में अहम योगदान था। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने गोपनीय जानकारी के आधार पर सुबह स्टेशन पर घेराबंदी कर दास को गिरफ्तार किया।
पुलिस पिछले 10 महीने से दास की तलाश कर रही थी। दास 24 परगना के बारुईपुर का रहने वाला है। वह दार्जिलिंग की पहाडिय़ों में छुट्टियां मनाने आया था। सीबीआई दास को आज शाम बिधाननगर स्थित अदालत में पेश कर सकती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply