Saradha Scam : इडी करेगा पूछताछ, हर्ष नेवटिया और शुभप्रसन्ना तलब
कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले में धन के लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उद्योगपति हर्ष नेवटिया और पेंटर शुभप्रसन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है. इडी घोटाले के सिलसिले में नेवटिया और शुभप्रसन्ना दोनों से ही दूसरी बार पूछताछ करेगा.
इडी सूत्रों के अनुसार, उनसे सारधा चिटफंड कंपनी के जेल में बंद मालिक सुदीप्त सेन के साथ वित्तीय लेन-देन के ब्योरे के बारे में पूछताछ की जायेगी. एजेंसी ने पहले पेंटर से एक टीवी चैनल में उनके शेयरों को सुदीप्त सेन को बेचने के सिलसिले में पूछताछ की थी. पेंटर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के काफी करीबी माने जाते हैं.
इडी ने पहले पेंटर के दो बैंक खातों पर भी रोक लगा दी थी. लेकिन उन्हें फिर पेश होने के लिए कहा गया था क्योंकि इडी के अधिकारियों को उनके बयान में कुछ विसंगति नजर आयी. शुभप्रसन्ना पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट को उन दस्तावेजों के साथ भेज दिया, जो इडी ने उनसे मांगे थे. वहीं, नेवटिया को इडी के समक्ष 27 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply