Saradha Scam – तृणमूल ने सीबीआइ को सौंपे दस्तावेज
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को सीबीआइ को दस्तावेज सौंपे. तीन दिन पहले जांच एजेंसी ने पार्टी को नोटिस भेज कर उससे आय-व्यय का ब्योरा मांगा था. तृणमूल नेता तापस राय ने दस्तावेज सौंपने के बाद कहा, ‘पार्टी के निर्देश पर हमने सारे दस्तावेज सौंप दिये हैं.’
विधायक तापस राय के साथ चार अन्य तृणमूल नेता गुरुवार को सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. सुबह तकरीबन 11.30 बजे के करीब वे सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात की. आधे घंटे तक बातचीत के बाद तृणमूल नेताओं ने 150 पन्ने के कागजात सीबीआइ अधिकारियों को सौंप दिये.
तापस राय ने बताया कि सीबीआइ की तरफ से जो जानकारी मांगी गयी थी, सभी सवालों के जवाब दे दिये गये हैं. उम्मीद है कि सीबीआइ को जांच के सिलसिले में जो जवाब जानना है, इन कागजात में उन्हें वह मिल जायेगा. वहीं सीबीआइ की तरफ से कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस से मिले कागजात की गहरायी से जांच होगी. अगर उन्हें (सीबीआइ अधिकारी) किसी भी सवाल का जवाब जानने की जरूरत पड़ी तो जांच एजेंसी फिर सुब्रत बख्शी से जानकारी मांगेगी.
गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव सुब्रत बख्शी को पत्र भेज कर वर्ष 2010 से 2014 तक पार्टी के आय-व्यय का हिसाब मांगा था.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply