Saradha Scam: तृणमूल महासचिव को नोटिस भेजेगी CBI
कोलकाता। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच में जुटी सीबीआइ तृणमूल कांग्रेस के पार्टी फंड का हिसाब चाहती है। इस बाबत जांच एजेंसी जल्द तृणमूल महासचिव सुब्रत बक्शी को नोटिस भेजेगी।
इससे पहले गुरुवार को सीबीआइ ने तृणमूल भवन में फोन कर सुब्रत बक्शी से बात करनी चाही थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं थे।
करीब एक माह की चुप्पी के बाद सीबीआइ की दोबारा सक्रियता ने तृणमूल कांग्रेस को फिर असहज कर दिया है और पार्टी मुख्यालय में फोन किए जाने पर ममता बनर्जी भी भड़क उठी थीं। उन्होंने सीबीआइ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया था। अब जांच एजेंसी एक-दो दिनों में सुब्रत बक्शी को नोटिस भेजेगी।
गौतम कुंडू को रिमांड पर लेगी सीबीआइ
रोजवैली चिटफंड मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआइ कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू से पूछताछ करना चाहती है। इस बाबत जांच एजेंसी अगले सप्ताह अदालत में आवेदन करेगी। जांच के दौरान सीबीआइ को कई प्रभावशाली लोगों का रोजवैली के साथ संपर्क होने की जानकारी मिली है।
मुकुल को फिर तलब करने की तैयारी
करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता व राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय को फिर तलब करने की तैयारी में है। उन्हें जल्द समन भेजा जा सकता है। जांच एजेंसी ने उनसे तृणमूल के आय-व्यय का ब्योरा मांगा था, लेकिन उन्होंने खुद के अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात कहकर इसे देने से इन्कार कर दिया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply